Cyclone Amphan: भारत में इन दो राज्यों में आज दस्तक देगा अम्फन
भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फन’ प्रचंड रूप में पश्चिम बंगाल के दीघा और बंगलादेश के हटिया द्वीप के बीच सुंदरबन के समीप बुधवार दोपहर दस्तक दे सकता है।
नयी दिल्ली: भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फन’ प्रचंड रूप में पश्चिम बंगाल के दीघा और बंगलादेश के हटिया द्वीप के बीच सुंदरबन के समीप बुधवार दोपहर दस्तक दे सकता है।
#AmphanSuperCyclone: Indian Coast Guard ships and aircraft are kept at stand by for deployment to undertake area scan, search & rescue and relief efforts
यह भी पढ़ें | Cyclone Yaas: बंगाल-ओडिशा में एक करोड़ लोग प्रभावित, आज नुकसान का जायजा लेंगे पीएम मोदी
— ANI (@ANI) May 20, 2020
मौसम विभाग (आईएमडी) के प्रमुख एम महापात्रा ने बताया कि चक्रवाती तूफान ‘अम्फन’ के कारण 155-165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने के साथ-साथ तेज बारिश होगी जिससे भारी नुकसान होने की आशंका है। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Cyclone Yaas: तूफान 'यास' से निपटने के लिए NDRF ने 46 टीमों को किया तैनात, पीएम मोदी ने की तैयारियों की समीक्षा