ऋषिकेश में बढ़ी लगी पर्यटकों की भीड़, सड़कों पर लगा जाम, जानिये ताजा स्थिति

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के ऋषिकेश में पर्यटकों की भारी भीड़ और वाहन प्रवेश निषेध क्षेत्र (जीरो जोन) में ई-रिक्शे खड़े होने से शनिवार को लगातार दूसरे दिन भीषण जाम लग गया जिससे लोगों को परेशानी हुई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में पर्यटकों की भारी भीड़ और वाहन प्रवेश निषेध क्षेत्र (जीरो जोन) में ई-रिक्शे खड़े होने से शनिवार को लगातार दूसरे दिन भीषण जाम लग गया जिससे लोगों को परेशानी हुई।

लगभग एक किलोमीटर लंबे जीरो जोन में किसी भी वाहन को घुसने की अनुमति नहीं है। यह क्षेत्र नगरपालिका भवन से चंद्रभागा पुल तक फैला हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लक्ष्मण झूला क्षेत्र के एक दुकानदार ने कहा कि शहर में शुक्रवार को सप्ताहांत शुरू होने के साथ ही ऐसा ही नजारा देखने को मिला, लेकिन आज स्थिति और भी खराब है।

बृहस्पतिवार को प्रशासन व परिवहन विभाग की बैठक के बाद जीरो जोन में ई-रिक्शा के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। हालांकि, शनिवार को बड़ी संख्या में पर्यटकों के यहां पहुंचने पर लगभग 1,500 ई-रिक्शा जीरो जोन में प्रवेश कर गए, जिससे ऋषिकेश से शिवपुरी तक यातायात जाम लग गया।

इसका असर नीलकंठ और लक्ष्मण झूला इलाकों में भी देखा गया जहां वाहन बेहद धीमी गति से चल रहे थे।

पुलिस अधीक्षक देहरादून (ग्रामीण) कमलेश उपाध्याय ने कहा कि जीरो जोन में ई-रिक्शा के प्रवेश पर प्रतिबंध को कड़ाई से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा संचालकों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

अधिकारी ने कहा, 'हमने शुक्रवार को 35 ई-रिक्शा चालकों पर जीरो जोन में प्रवेश करने पर जुर्माना लगाया। यदि वे प्रतिबंध का उल्लंघन करते हैं तो उन पर आज फिर से जुर्माना लगाया जाएगा।'

उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक पर्यटक ने कहा कि यातायात जाम के कारण उसे और उसके परिवार को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा।










संबंधित समाचार