Crime in UP: जालौन में 'ऑन ड्यूटी' सिपाही की गोली मारकर हत्या, विभाग में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के जालौन में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, यहां थाने में तैनात 'ऑन ड्यूटी' सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस


जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, यहां मंगलवार रात को थाने में तैनात 'ऑन ड्यूटी' सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।  सिपाही की हत्या से विभाग में हड़कंप मच गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना जालौन के उरई स्थित हाईवे चौकी की है। मंगलवार रात को सिपाही भेदजीत सिंह की चौकी पर तैनाती थी। अपनी ड्यूटी कर रहे भेदजीत सिंह रात करीब 1.30 बजे एक बाइक पर संदिग्ध दिखा, जिसका चेहरा साफ से देखने के लिए जैसे ही सिपाही ने उस पर टॉर्च मारा, बदमाश ने सिपाही पर फाइरिंग शुरू कर दी। इस घटना में सिपाही के सिर पर गोली लगी और उसकी मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | बंधक बनाकर पुजारी ने बालक से किया कुकर्म

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी फोर्स और फॉरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कार्रवाई ना होने पर नाराज ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव

एसपी ईराज़ राजा का कहना है कि बदमाशों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस इन बदमाश जल्दी पकड़ लेगी।  

एसपी ने आगे कहा कि पुलिस की 4 टीम गठित कर क्षेत्र की घेराबन्दी कर कांबिंग शुरू कर दी है। पुलिस बदमाशों की बारे में पता लगाने के लिए घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। वहीं जालौन की एसओजी और अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है।










संबंधित समाचार