Crime in UP: बलरामपुर में STF की बड़ी कार्रवाई, 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ ने बलरामपुर जिले के थाना तुलसीपुर से वांछित 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने बलरामपुर जिले के थाना तुलसीपुर से वांछित 50,000 रुपये के इनामी अपराधी जुबैर कुरैशी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी 6 जनवरी 2025 की रात को रामपुर-मुरादाबाद हाईवे से ग्राम बल्लू की मढ़ैया जाने वाले रास्ते पर हुई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, तीन खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस और एक बुलट मोटरसाइकिल बरामद की।
अपराधी पर हत्या और तस्करी के गंभीर आरोप
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जुबैर कुरैशी पर गोहत्या, पशु क्रूरता, शस्त्र अधिनियम, और धोखाधड़ी जैसे मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में जुबैर ने बताया कि उसका एक गिरोह है, जो विभिन्न जिलों से गौवंशीय पशुओं को इकट्ठा कर उन्हें बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और नेपाल में सप्लाई करता है। इसके अलावा, उनके मांस की तस्करी भी की जाती है।
मुठभेड़ के बाद पुलिस हिरासत में
एसटीएफ की बरेली इकाई के निरीक्षण में कार्रवाई करते हुए, जुबैर को पकड़ने के लिए रामपुर और उसके आसपास क्षेत्र में अभियान चलाया गया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम ने उसे घायल कर हिरासत में ले लिया। प्राथमिक उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल रामपुर भेजा गया।
यह भी पढ़ें |
Ballia में STF को बड़ी सफलता, सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला शातिर ठग दबोचा
अभियुक्त का लंबा आपराधिक इतिहास
जुबैर कुरैशी पर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 14 से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें गोहत्या निवारण अधिनियम, गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और धोखाधड़ी जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। वह लंबे समय से फरार था और बिहार, मुंबई और केरल जैसे राज्यों में छिपकर रहता था।
गिरफ्तारी के बाद दर्ज हुआ नया मामला
रामपुर में गिरफ्तारी के बाद जुबैर के खिलाफ थाना शहजादनगर में 3/25/27 (1 क) शस्त्र अधिनियम के तहत नया मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा है कि मामले में आगे की कार्रवाई बलरामपुर और रामपुर की पुलिस द्वारा की जा रही है।
प्रशासन की तत्परता से अपराधी गिरफ्त में
यह भी पढ़ें |
UP News: यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख की चरस के साथ दो इंटरनेशल तस्करों को किया गिरफ्तार
एसटीएफ को लंबे समय से फरार इनामी अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे। इस मामले में एसटीएफ टीम ने कुशल अभिसूचना और सक्रियता दिखाते हुए जुबैर कुरैशी को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से अपराधियों के नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिलेगी।
पुलिस की तत्परता से अपराधियों में डर
जुबैर कुरैशी की गिरफ्तारी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। आगे की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इस मामले में और खुलासे की उम्मीद की जा रही है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: