Raebareli: शादी समारोह में हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, तीन घायल

डीएन संवाददाता

शादी समारोह में आए एक डीजे पर बैठे व्यक्ति की हाई वोल्टेज तार के छू जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस घटना में कुछ लोग घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पोस्टमार्टम रूम का साइन बोर्ड
पोस्टमार्टम रूम का साइन बोर्ड


रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र के पूरे उपाध्याय मजरे में शादी समारोह के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। 11,000 वोल्ट की बिजली लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

घटना का विवरण

यह हादसा नंद कुमार पाल की बहन की बेटी खुशबू पाल की शादी के दौरान हुआ। खुशबू की शादी दिलीप कुमार पाल से हो रही थी। द्वारचार के दौरान डीजे साउंड सिस्टम पर बैठा रंजीत पाल पुत्र सुखराम निवासी पूरे कलंदर रुस्तमपुर अचानक ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली लाइन के संपर्क में आ गया। बिजली के झटके से रंजीत की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Raebareli: विश्व हिंदू परिषद ने तुलसी पूजन कार्यक्रम किया, लोगों को बांटे तुलसी के पौधे

घायलों का हाल

रंजीत को बचाने की कोशिश में रोड लाइट ऑपरेटर हरी शंकर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। इसके अलावा दो अन्य लोग बिपिन कुमार निवासी पूरे उपाध्याय और लवकुश निवासी रुस्तमपुर भी घायल हुए, जिन्हें डीह सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

पुलिस और प्रशासन का बयान

यह भी पढ़ें | Raebareli News: महाकुंभ 2025 से पहले डीएम हर्षिता माथुर ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

डीह थाना प्रभारी शिवाकांत पांडेय ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच जारी है।










संबंधित समाचार