Raebareli: महाकुंभ 2025 की तैयारियों का मुख्य सचिव ने लिया जायजा

डीएन संवाददाता

महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर मुख्य सचिव शासन मनोज कुमार सिंह ने शनिवार को लखनऊ से प्रयागराज जाते समय रायबरेली-प्रयागराज जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विजिट के दौरान मुख्य सचिव मनोज सिंह
विजिट के दौरान मुख्य सचिव मनोज सिंह


रायबरेली: महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर रायबरेली-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लखनऊ से प्रयागराज जाते समय निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया और एनएचएआई अधिकारियों से कार्य गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।

निर्देश और सुझाव

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मुख्य सचिव ने निर्माण कार्य समय से पहले पूरा करने और मानकों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, सड़कों पर साइनेज बोर्ड लगाने, होल्डिंग एरिया में सुविधाएं सुनिश्चित करने और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें | Raebareli News: महाकुंभ 2025 से पहले डीएम हर्षिता माथुर ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

यातायात और सुरक्षा पर जोर

आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कुम्भ मार्गों पर यातायात पुलिस की तैनाती की भी सिफारिश की।

श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर फोकस

यह भी पढ़ें | Raebareli: अस्पताल में लापरवाही, सड़क पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

मुख्य सचिव ने कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन और ठहरने में कोई परेशानी न हो।










संबंधित समाचार