Raebareli News: महाकुंभ 2025 से पहले डीएम हर्षिता माथुर ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के साथ एनएचएआई के निर्माणाधीन कार्यों का मुंशीगंज, दरियापुर, कुचरिया, जगतपुर बाईपास आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के साथ एनएचएआई के निर्माणाधीन कार्यों का मुंशीगंज, दरियापुर, कुचरिया, जगतपुर बाईपास आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया।
डीएम ने दिए निर्देश
यह भी पढ़ें |
Raebareli: विश्व हिंदू परिषद ने तुलसी पूजन कार्यक्रम किया, लोगों को बांटे तुलसी के पौधे
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि समस्त निर्माणाधीन कार्यों को महाकुंभ से पहले पूर्ण करा लिया जाए, जिससे श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हों तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करायी जाए।
हर्षिता माथुर ने यह भी कहा कि निर्माण के दौरान सुरक्षा के सभी मानकों का पालन कराया जाए, जिससे किसी प्रकार की कोई दुर्घटना होने की सम्भावना न रहें। जिसके लिए परियोजना निदेशक, एनएचएआई द्वारा आश्वासन दिया गया कि महाकुंभ के आयोजन से पूर्व समस्त कार्याे को पूर्ण करा लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
Raebareli Crime: मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, 40 से अधिक मुकदमे दर्ज
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर ए0डी0एम0 (न्यायिक) विशाल यादव, परियोजना निदेशक, एनएचएआई नवरतन दीप सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।