Ballia में STF को बड़ी सफलता, सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला शातिर ठग दबोचा
यूपी एसटीएफ ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बलिया: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य शशिभूषण उपाध्याय को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को बलिया के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र स्थित अमुआ गांव के पास से पकड़ा गया।
अभियुक्त का विवरण
गिरफ्तार आरोपी शशिभूषण उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय बृजकिशोर उपाध्याय, बलिया जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र के जुहीमुसी चांदपुर गांव का रहने वाला है। वर्तमान में वह कोलकाता के बेहला इलाके में रहकर ठगी के मामलों को अंजाम देता था।
ऐसे देता था ठगी को अंजाम
पूछताछ के दौरान शशिभूषण ने खुलासा किया कि वह सेना में भर्ती होने के लिए फर्जी पश्चिम बंगाल का निवास प्रमाण पत्र बनवाकर भर्ती हुआ था। ट्रेनिंग के दौरान जब उसकी प्रमाण पत्रों की जांच शुरू हुई, तो वह बीच में ही ट्रेनिंग छोड़कर भाग गया। इसके बाद उसने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी शुरू की।
शशिभूषण प्रति व्यक्ति 3 से 4 लाख रुपये लेकर फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाकर सेना में भर्ती कराने का वादा करता था। वह स्थानीय सभासदों और अन्य अधिकारियों को पैसे का लालच देकर फर्जी दस्तावेज तैयार करवा लेता था।
यह भी पढ़ें |
Ballia में अपराधियों और तस्करों पर शिकंजा, नवागत एसपी का एक्शन प्लान
कैसे हुई गिरफ्तारी?
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि शशिभूषण बलिया में अपने किसी परिचित से मिलने आने वाला है। निरीक्षक पुनीत परिहार के नेतृत्व में एसटीएफ टीम ने अमुआ गांव में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पहले भी था फरार
शशिभूषण ने 2000 में फर्जी दस्तावेज के आधार पर सेना में भर्ती ली थी। प्रमाण पत्र की जांच के दौरान पकड़े जाने के डर से उसने प्रशिक्षण बीच में ही छोड़ दिया और फरार हो गया। इसके बाद उसने बलिया और कोलकाता में ठगी का जाल फैला दिया।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ वाराणसी के कोतवाली नगर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Ballia Accident: तेज रफ्तार पिकअप ने बच्ची को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-31 किया जाम
बरामदग हुआ ये सामान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, आरोपी के पास से मोबाइल फोन, 1200 रुपये नकद और चार फर्जी निवास प्रमाण पत्र बरामद किए गए हैं।
एसटीएफ के इस ऑपरेशन से सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह पर बड़ी चोट पहुंची है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: