Crime in Fatehpur: 2 शातिर चोर गिरफ्तार, लाखों की नकदी बरामद

डीएन संवाददाता

यूपी के फतेहपुर में पुलिस ने दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दो शातिर चोर गिरफ्तार
दो शातिर चोर गिरफ्तार


फतेहपुर: जनपद पुलिस ने एसओजी, सर्विलांस और कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मिलकर अंतरजनपदीय चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2.5 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और एक पिकअप वाहन बरामद किया है।  

डाइनमाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार 23 नवंबर 2024 की रात कोतवाली क्षेत्र के प्रेमदत्त लटवारी गली निवासी चंदा लटवारी के घर में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने नकदी और आभूषण चोरी कर लिए थे। इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।  

यह भी पढ़ें | Fatehpur: किशोरी को शादी का झांसा देकर भगाने का आरोपी गिरफ्तार, दुष्कर्म का मामला दर्ज

9 दिसंबर 2024 को महर्षि चौराहा के पास पुलिस चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। पूछताछ और तलाशी में इरसाद पुत्र इसाक और रीशू पासवान पुत्र श्रीराम के पास से चोरी का माल बरामद हुआ।

बरामद सामान में 2.5 लाख रुपये नकद, सोने की दो अंगूठी, चांदी की कटोरी, चम्मच, पायल, करधनी, 10 चांदी के सिक्के, आठ जोड़ी कड़े, और एक पिकअप वाहन शामिल हैं।  

यह भी पढ़ें | Crime in Fatehpur: पुलिस मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में इरसाद के खिलाफ फतेहपुर और आसपास के जिलों में चोरी, एनडीपीएस और आम्र्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। वहीं, रीशू पासवान पर भी चोरी के मामले दर्ज हैं।  

थाना प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया। पुलिस ने फोरेंसिक साक्ष्य जुटाए हैं और मामले में अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। 










संबंधित समाचार