फतेहपुर: शॉर्ट सर्किट से घर के बाहर खड़ी कार में लगी आग, हुई खाक

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में घर के बाहर खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कार जल कर हुई खाक
कार जल कर हुई खाक


 फतेहपुर: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी में एक घर के बाहर खड़ी कार में अचानक आग लग गई। जिससे कार जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार आवास विकास कालोनी निवासी रमेश चंद्र वर्मा वकील का पुत्र संजीव कुमार वर्मा सरकारी टीचर हैं और बीती रात वह अपने घर के बाहर टाटा नेक्सान कार खड़ी कर सोने चले गए।

अचानक पड़ोसियों ने शोर मचाते हुए कार में आग लगने की जानकारी परिवार के लोगों को दी। परिवार के लोगों ने फायर ब्रिगेड टीम को कार में आग लगने की सूचना दी।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: मेले की तैयारी के दौरान प्रधान प्रतिनिधि की ट्रैक्टर पलटने से मौत

कार में जब आग लगी उस समय शार्ट सर्किट होते हुए वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है।कार में जिस समय आग लगी आस पास के घरों के लोग घर से निकलकर बाहर आ गए।

डायनमाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कार में आग लगने के सूचना पर मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: रामलीला के मंच पर बार बालाओं ने अश्लील डांस पर लगाए ठुमके

कार मालिक संजीव कुमार ने स्कूल से आकर कार खड़ी कर दी। रात में अचानक पड़ोसी ने कार में शार्ट सर्किट होने की जानकारी दी।  










संबंधित समाचार