Fatehpur: निषाद बिरादरी ने की इकाई गठित
फतेहपुर में समान अधिकारों के लिए निषाद विरादरी ने संगठित होकर महासभा का गठन किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जनपद के असोथर में निषाद विरादरी ने महासभा का गठन किया। इकाई में शिवबरन त्यागी अध्यक्ष, सतेंद्र कश्यप कोषाध्यक्ष, चंद्र प्रकाश निषाद एवं सर्वजीत निषाद को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं रामनारायण निषाद महासभा के संरक्षक पद पर मनोनीत हुए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निषाद महासभा के गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमें निषाद विरादरी कि सभी उप जातियां के लोगों ने शिरकत की और अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने संगठन की मजबूती को बल दिया।
यह भी पढ़ें |
Double Murder in Fatehpur: फतेहपुर डबल मर्डर में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
जानकारी के अनुसार महासभा का गठन करके मनोनीत किए गए पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन विस्तार के लिए महासभा के पदाधिकारियों के साथ गांवों का भ्रमण किया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ निषाद समाज के महापुरुषों की पूजा अर्चना के बाद शुरु हुआ।
निषाद महासभा की बैठक में नीरज निषाद, प्रधान चंद्रमोहन निषाद, लालकृष्ण निषाद, प्रधान रोहित निषाद, धर्मराज निषाद, सतेंद्र कश्यप निर्मल निषाद, गोवर्धन निषाद, सुखराज निषाद, रामनारायण ज्ञानी निषाद, रामलखन निषाद, चंद्र प्रकाश निषाद, राधा निषाद, महेश निषाद मिथुन कुमार निषाद, फूल कुमार निषाद, देवी दयाल निषाद, राम गोपाल निषाद, लक्ष्मणपुर सहित बड़ी संख्या में निषाद विरादरी के लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें |
Obscene Dance in Fatehpur: फतेहपुर में बार बालाओं ने अश्लील डांस पर लगाए ठुमके
कार्यक्रम का संचालन शिववरन त्यागी जी ने किया।