Fatehpur: शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने वाल युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज
एक नाबालिग प्रेमिका को प्रेम जाल में फंसाकर युवक शादी का झांसा देकर भगा ले गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: जनपद में एक नाबालिग प्रेमिका को प्रेम जाल में फंसाकर युवक शादी का झांसा देकर भगा ले गया। लड़की के पिता के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। लड़की को बरामद कर मेडिकल कराया और परिजनों के साथ भेज दिया।
जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना पुलिस को 14 नवंबर को तहरीर दी कि उसकी 17 वर्षीय लड़की 12 नवंबर के दिन घर से कुछ सामान लेने गांव के बाहर बाजार गई थी। वहीं से मो. सलीम उर्फ शेखु पुत्र मो. उमर निवासी डिग्गी थाना रेल बाजार जिला कानपुर नगर उसे लेकर कहीं चला गया।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: किशोरी को शादी का झांसा देकर भगाने का आरोपी गिरफ्तार, दुष्कर्म का मामला दर्ज
कई धाराओं में दर्ज हुआ केस
मेरी बेटी को युवक के साथ भागने में सलमान उर्फ प्रधान और मुबारक ने मदद की है। इसके बाद पुलिस ने 14 नवंबर को मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने कानपुर से युवक को गिरफ्तार किया और लड़की को बरामद कर फतेहपुर लेकर आई।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
लड़की ने बताया कि मो. सलीम ने शादी का झांसा देकर साथ ले जाकर दुष्कर्म किया और जब विरोध किया तो मारपीट करता था।
उपनिरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि युवक पर दुष्कर्म, मारपीट, अपहरण, पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मकदमा दर्ज किया गया है।