Uttar Pradesh: फतेहपुर में तेल माफिया की करोड़ों की संपत्ति कुर्क
फतेहपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत कुख्यात तेल माफिया मनोज अग्रवाल की करोड़ों की संपत्ति को कुर्क की गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत यूपी के कुख्यात तेल माफिया मनोज अग्रवाल की करोड़ों की संपत्ति को कुर्क किया गया। यह माफिया बरौनी पेट्रोल लाइन से तेल चोरी कर उसकी अवैध बिक्री का कारोबार करता था। मनोज अग्रवाल के खिलाफ फतेहपुर समेत अन्य जिलों में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, फतेहपुर के थरियांव, कल्याणपुर और मलवा थाना क्षेत्रों में कुछ साल पहले बरौनी पेट्रोल लाइन से करोड़ों रुपये के तेल की चोरी का मामला सामने आया था। जांच में मथुरा के तेल माफिया मनोज अग्रवाल का नाम प्रमुख रूप से आया। मलवा थाने से चार्जशीट होने के बाद जिलाधिकारी ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी।
यह भी पढ़ें |
Crime in Fatehpur: 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
हालांकि, माफिया ने सिस्टम और विवेचक को खरीदकर केस को कमजोर करवा दिया। तत्कालीन विवेचक ने मनोज को "संभ्रांत" बताकर मुकदमे से बाहर कर दिया, जिससे गैंगस्टर की कार्रवाई रुक गई थी। मामले का संज्ञान लेते हुए एडीजी भानु भास्कर ने जांच सीओ जाफरगंज को सौंपी, जिन्होंने एफआर को रिजेक्ट कर पुनः चार्जशीट दाखिल की और गैंगस्टर की कार्रवाई शुरू करवाई।
संपत्ति कुर्क की कार्रवाई
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में ई-रिक्शों की भरमार, राहगीरों का चलना हुआ दुश्वार, लग रहा जाम
जिलाधिकारी फतेहपुर रविंद्र सिंह के आदेश पर माफिया मनोज अग्रवाल और उसके परिवार की कुल ₹6.75 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई। मलवा और मथुरा पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मथुरा के जमुना धाम कॉलोनी और श्री राधा कॉलोनी स्थित मनोज अग्रवाल की ₹1.5 करोड़ और उसके भाई महेश चंद्र अग्रवाल की ₹56 लाख की संपत्ति कुर्क की।
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी संपत्तियों को जिला मजिस्ट्रेट मथुरा के सुपुर्द कर प्रशासक नियुक्त किया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।