Budget 2022: कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती लेकिन नहीं बदला इनकम टैक्स स्लैब, मिडिल क्लास को भी नहीं मिला कुछ खास

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट 2022 पेश किया। बजट भाषण में कई नये ऐलान किये गये लेकिन मिडिल क्लास को कुछ खास नहीं मिल सका। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 February 2022, 1:49 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में बजट पेश किया। इस बार भी पेपरलेस बजट पेश किया गया। निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने से पहले सुबह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उसके बाद बाद संसद भवन पहुंची। बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। वित्त मंत्री ने संसद में बजट पेश करते हुए बजट भाषण में कई नये ऐलान किये हैं। लेकिन इस बार के बजट में मिडिल क्लास के हाथ ज्यादा कुछ नहीं लग सका।

वित्त मंत्री ने इस बजट में कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती की घोषणा की लेकिन इनकम टैक्स स्लैब को बढ़ाने की आस लगाये मिडिल क्लास को केवल निराशा ही मिली। देश के नौकरीपेशा और मीडिल क्लास लोग स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा को बढ़ाने की मांग कर रहे थे लेकिन बजट में ऐसा कुछ भी ऐलान नहीं किया गया।

बजट भाषण को लेकर देश के मीडिल क्लास और नौकरी पेशा को लोगों को सबसे ज्यादा इंतजार इनकम टैक्स स्लैब को लेकर थी। टैक्स स्लैब को लेकर खास घोषणा की इंतजार किया जा रहा था। लेकिन बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स स्लैब पर कोई बात नहीं की। इसका मतलब है कि टैक्स स्लैब कोई बदलाव नहीं होगा। मिडिल क्लास को वही टैक्स देय होगा जो पिछले समय से चला आ रहा है। 

हालांकि सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स को 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने का ऐलान किया है। दिव्यागों को भी कर राहत का ऐलान किया गया है। नए टैक्स रिफॉर्म लाने की योजना है और अगले 2 एसेसमेंट साल तक अपडेटेड ITR संभव हो सकेगी।

Published : 
  • 1 February 2022, 1:49 PM IST