Corona Update: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, बढ़ता जा रहा मरीजों का आंकड़ा

डीएन ब्यूरो

भारत में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। अबतक महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज पाए गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए कोरोना के ताजा आंकड़े..

जानें ताजा आंकड़े (फाइल फोटो)
जानें ताजा आंकड़े (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 909 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 34 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोनो वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 8356 पहुंच गई है। जिसमें 7367 एक्टिव केस शामिल हैं। देश में कोरोना से अब तक 273 मौतें हुई हैं, जबकि 716 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।

यह भी पढ़ें | CoronaUpdates: भारत में लगातार बढ़ते जा रहे हैं कोरोना के मरीज, ये हैं चिंताजनक आंकड़े

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 187 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन के अंदर मुंबई में 138 नए केस सामने आए हैं। वहीं, दिल्ली में भी कोरोना मरीजों की संख्या हजार के पार पहुंच चुकी है। दिल्ली में रविवार को 166 नए केस सामने आए। कोरोना (COVID-19) के मरीजों की संख्या में इजाफा होने के बीच देश में लॉकडाउन के बढ़ने के पूरे आसार हैं।

यह भी पढ़ें | Corona Update: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े, जानें क्या है ताजा आंकड़े

उत्तर प्रदेश में 452 लोग संक्रमित हैं और पांच लोगों की मौत हुई है।दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 381 और कर्नाटक में 214 लोग संक्रमित हैं तथा छह-छह लोगों की मौत हुई है।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 207 है और चार लोगों की मौत हुई है। गुजरात में 432 लोग संक्रमित हैं तथा 22 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान गुजरात में 124 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा पंजाब में 11, पश्चिम बंगाल में पांच, हरियाणा में तीन तथा बिहार, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।










संबंधित समाचार