Corona Research: सिर्फ फेफड़ों पर ही नहीं, बल्कि शरीर के इन अंगो पर हमला करता है कोरोना

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनिया से अब तक लाखों लोग आ चुके हैं। कोरोना वायरस की चपेट में आते ही सबसे बुरा असर हमारे रेस्पिरेटरी सिस्टम पर पड़ता है। ऐसे में अब ये सवाल भी आता है क्या इसका असर हमारे शरीर के बाकी हिस्सों पर भी पड़ता है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्लीः कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर इंसान के रेस्पिरेटरी सिस्टम पर पड़ता है। इसके साथ ही शरीर के भी ऐसे कई हिस्से हैं जो कोरोना वायरस के चपेट में आने की वजह से प्रभावित होते हैं।

कई रिपोर्टों में अब यह बात सामने आई है कि यह शरीर में ऑक्सीजन की वाहक लाल रक्त कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त कर देता है। इससे शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के स्वास्थ्य आपदा कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक डॉ. माइकल जे. रेयान ने इस प्रकार के रिपोर्टों की पुष्टि की है। 

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बाद भी यूपी में बिगड़ते जा रहे हालात, कोरोना मरीजों का आंकड़ा चिंताजनक

उन्होंने कहा “इसमें कोई संदेह नहीं कि कोविड-19 फेफड़ों को प्रभावित करता है। इस बात के भी प्रमाण मिल रहे हैं कि इसके मरीजों के शरीर में अचानक ऑक्सीजन का स्तर गिर जाता है। हमने ऐसी रिपोर्टें देखी हैं जिनमें मरीजों के फेफड़ों के अलावा दूसरे अंग भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।”

यह भी पढ़ें: देश में लगातार बढ़ती जा रही कोरोना के मरीजों की संख्या चिंताजनक, यहां जानें क्या हैं ताजा आंकड़े

डॉ. रेयान ने कहा कि लाल रक्त कोशिकायएं फेफड़ों से ऑक्सीजन लेकर शरीर के दूसरे अंगों की कोशिकाओं तक पहुँचाती हैं। जब दूसरे अंगों को ऑक्सीजन नहीं मिलता है तो उन पर भी असर होता है। अभी विशेषज्ञ यह समझने का प्रयास कर रहे हैं कि अन्य अंगों पर पड़ने वाले प्रभाव में किसी कारक का कितना योगदान है।
उन्होंने कहा कि कई बीमारियों में शरीर का रोग प्रतिरोधक तंत्र जरूरत से अधिक सक्रिय हो जाता है और सिर्फ वायरस को ही नहीं, स्वस्थ कोशिकाओं को भी नुकसान पहुँचाने लगता है। कोविड-19 के मामले में भी ऐसी आशंका हो सकती है। 










संबंधित समाचार