गायत्री के तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी, चप्पे-चप्पे पर हो रही छापेमारी

डीएन ब्यूरो

गैंगरेप के आरोपी कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की तलाश में पुलिस ने शनिवार को कानपुर, बांदा, चित्रकूट, जालौन और गायत्री के करीबियों के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी।

फ़ाइल फ़ोटो- पुलिस  छापेमारी
फ़ाइल फ़ोटो- पुलिस छापेमारी


कानपुर: गायत्री प्रजापति की तलाश में देर तक पुलिस ने कानपुर में छापेमारी की। पुलिस बिठूर की एक कत्था फैक्ट्री पहुंची। फैक्ट्री परिसरों का चप्पा-चप्पा खंगाला लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पता चला है कि पुलिस ने गायत्री प्रजापति के करीबी दो और लोगों के यहां छापेमारी की।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: गैंगरेप और एसिड अटैक से ज़िंदा बची महिला पर फिर एसिड अटैक


एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत चौधरी को मंधना-बिठूर रोड स्थित तिरंगा कंपनी के फार्म हाउस और इसी क्षेत्र की हरिओम ग्रामोद्योग कत्था फैक्ट्री में गायत्री प्रजापति के छिपे होने की सूचना मिली थी। तत्काल एडीजी ने एसएसपी को छापेमारी के लिए कहा। फिर कल्याणपुर सीओ संजीव दीक्षित, सीओ चौबेपुर, बिठूर, कल्याणपुर और पनकी थाने की फोर्स ने तिरंगा कंपनी के फार्म हाउस और कत्था फैक्ट्री में छापेमारी की। इस दौरान कर्मचारियों से पूछताछ भी की गई। हालांकि एसएसपी आकाश कुलहरी ने छापेमारी के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार किया।

यह भी पढ़ें | मंत्री गायत्री प्रजापत‌ि को लगा करारा झटका, यौन शोषण के आरोप में सुप्रीम कोर्ट ने दिया एफआईआर का आदेश, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

बता दें कि गायत्री प्रजापति और उनके साथियों पर चित्रकूट की एक महिला ने गैंगरेप और यौन शोषण का आरोप लगाया था। बताया जा रहा है कि आरोपी मंत्री के कई करीबी बुंदलेखंड में रहते हैं। इनमें कई बालू कारोबारी हैं। अब पुलिस वहां छापेमारी कर सकती है।










संबंधित समाचार