लखनऊ में खुला 'स्टेट बैंक ऑफ टमाटर'

डीएन संवाददाता

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा बैंक शुरू हुआ है, जिसमें आप थोड़े से टमाटर जमा करवाएं और छह महीने बाद उसके बदले में आपको उसके पांच गुना टमाटर दिए जाएंगे।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


लखनऊ: कुछ महीनों से बाजार में टमाटर के बढ़ते भाव ने सबके होश उड़ा दिये है। यहें तक कि लोगों ने टमाटर खाना तक छोड़ दिया। वहीं अब खबर आ रही है यूपी कि राजधानी लखनऊ में एक ऐसा बैंक शुरू हुआ है, जिसमें आप थोड़े से टमाटर जमा करवाएं और छह महीने बाद उसके बदले में आपको उसके पांच गुना टमाटर दिए जाएंगे। यहां टमाटर जमा करने पर आकर्षक ब्याज के साथ ही इन्हें खरीदने के लिए लोन की व्यवस्था भी की गई है।

यह भी पढ़ें: इस वजह से 'लाल' हो रहा है टमाटर

यह भी पढ़ें:मोदी के नक्शे कदम पर योगी, यूपी में भी बुके नहीं बुक्स करें भेंट

इस टमाटर बैंक की हर जगह खूब चर्चा हो रही है। बता दें कि इस बैंक को कुछ यूथ कांग्रेसों ने मिलकर खोला है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया है। भाजपा न तो लोगों को रोजगार दे रही है और न ही उद्योग धंधों के पनपने के लिए कारगर कदम उठा रही हैं।










संबंधित समाचार