Azamgarh: थोड़ी देर में आजमगढ़ पहुंच रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

डीएन ब्यूरो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ आ रहे हैं। उनके दौरे को लेकर प्रशासन ने तेजी से तैयारी शुरू कर दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)


आजमगढ़ः गोखपुर और बस्ती में जिला अस्पतालों का निरिक्षण करने के बाद आज सीएम योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ का दौरा करेंगे। सीएम के दौरे के लेकर प्रशासनिक महकमे ने अपनी तैयारी तेजी से शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 2:00 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: 20 लाख महिलाओं को सीएम योगी देंगे सौगात, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में मिलेंगे ये खास फायदे

मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी और जिला अधिकारी सहित जिले के आलाधिकारी  जिला अस्पताल तैयारी का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं। प्रशासनिक महकमे ने रविवार की शाम से ही अपनी तैयारी तेज कर दी है। उसके बाद वह मंडली चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे। अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें | Khelo UP Centre: 'खेलो इंडिया सेंटर' की तर्ज पर हर ब्लॉक में होगी 'खेलो यूपी सेंटर' की स्थापना

सोमवार सुबह से ही जिला अस्पताल को चमकदार बनाने में जूटे सफाई कर्मचारी और पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है। आज अस्पताल में दूरी बनाने के लिए गोले बनाए जा रहे हैं, जबकि इससे पहले कई भारी संख्या में जब प्रवासी आ रहे थे तब कोई इंतजाम नहीं किया गया था। जबकि इस दौरान कई डॉक्टर और अन्य कर्मचारी भी संक्रमित हुए थे। 










संबंधित समाचार