Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, दिए सतर्कता बरतने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बस्ती पहुंचे हैं। जहां उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
बस्तीः आज रविवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बस्ती पहुंचे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बस्ती में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और इलाज की सुविधाओं की समीक्षा की। वहां उन्होंने जिला अस्पताल का दौरा किया और साथ ही उन्होंने इस दौरान कोरोना जांच के लिए लगाई गई ट्रू नेट मशीन का उद्घाटन किया।
यह भी पढ़ेंः पढिये, लखनऊ के एक निजी अस्पताल में आखिर क्यों बरपा हंगामा
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: दलालों संग बैठते डॉक्टर, फर्जी वार्ड बॉय लिखते हैं दवा
इस दौरान उन्होंने कहा की मरीजों का सर्जरी का काम नहीं रोका जाएगा। सर्जरी से लोगों का पहले कोरोना जांच होगा इसके बाद ही सर्जरी की जाएगी। खास कोरोना की जांच के लिए ट्रू नेट मशीन लगाई जा रही है।
Chief Minister Yogi Adityanath visits District Civil Hospital in Basti. pic.twitter.com/fA9gqIDh54
यह भी पढ़ें | NTPC हादसा: रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी, जाना पीड़ितों का हाल
— ANI UP (@ANINewsUP) June 7, 2020
मुख्यमंत्री ने इमरजेंसी का भी निरीक्षण किया, जिस दौरान उनके साथ अस्पताल के कई सीनियर डॉक्टर मौजूद थे। सीएम योगी ने कोरोना के प्रति पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री का बस्ती दौरा करीब डेढ़ घंटे का रहा। इसके बाद वह गोरखपुर के लिए रवाना हो गए।