Chhath Puja: छठ महापर्व को लेकर घाट- बाजारों में बढ़ी रौनक
छठ महापर्व को लेकर रविवार से ही दिल्ली के घाटों और बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: आस्था के महापर्व (Festival) छठ पूजा (Chhathpuja) की तैयारियां दिल्ली (Delhi) के यमुना घाट पर जोर-शोर से चल रही हैं। अनुमान है कि इस महापर्व में एक से डेढ़ लाख लोग हिस्सा लेंगे। इसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर को सरकारी अवकाश घोषित कर दिया है। साथ ही छठ माता (Chhath Mata) की पूजा के अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा, जो इस आयोजन को और खास बनाएगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार छठ महापर्व के लिए बाजारों में श्रद्धालुओं (Devotee) की भीड़ उमड़ने लगी हैं। छठ पूजा से पहले रविवार को शहर के प्रमुख बाजार हो या कस्बों की दुकानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
जानकारी के अनुसार दिल्ली में लगभग एक हजार छठ घाट पूजा के लिए तैयार हो रहे हैं। पार्कों, मंदिरों से लेकर जोहड़ और कृत्रिम तालाब पूजा-अर्चना के लिए बनाए जा रहे हैं। पांच नवंबर से लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो रही है। साफ-सफाई का 75 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है।
यह भी पढ़ें |
Diwali: दिवाली में घर- बाजार गुलजार, लोगों ने जमकर की खरीदारी
छठ पूजा समिति दिल्ली प्रदेश आईटीओ (हाथी घाट) के अध्यक्ष शिवाराम पांडेय और सचिव बृजेश पांडेय ने बताया कि छठ घाट की साज-सज्जा का कार्य शुरू हो गया है। घाट पर टेंट लगाने की प्रक्रिया जारी है। साफ-सफाई को लेकर 75 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। कृत्रिम तालाब को पानी से भरा जाएगा। एक लाख से ज्यादा लोग छठ पूजा के लिए घाट पर जुटते हैं।
कार्तिक मास शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है छठ महापर्व
आस्था का महापर्व छठ पूजा हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से लेकर सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है। छठ पूजा की विशेष धार्मिक मान्यता होती है। इस कठिन व्रत को महिलाएं और पुरुष घर में खुशहाली और संतान की सलामती के लिए रखते हैं। इसे सूर्य षष्ठी, छठी और डाला छठ के नामों से भी जाना जाता है। छठ पूजा में सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है।
नहाए-खाए के शुरू होगा छठ महापर्व
नहाए-खाए के साथ ही छठ पूजा की शुरुआत हो जाती है। छठ पूजा का पावन महापर्व मंगलवार पांच नवंबर को नहाय-खाय से शुरू होगा। आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के पहले दिन घरों में चावल, लौकी तथा चने की दाल बनाई जाती है।
यह भी पढ़ें |
New Delhi: जामिया नगर में बाइक सवार बाप-बेटे की दबंगई, SHO को पीटा
दाल-भात के सेवन के बाद लोग अगले दिन यानी छह नवंबर को खरना की तैयारी में जुट जाएंगे। सात को संध्या अर्घ्य है। आठ को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन किया जाएगा।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/