महराजगंजः सीडीओ ने दिए निर्देश, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में खराब प्रदर्शन वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में सीडीओ ने बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में खराब प्रदर्शन करने वाले आधादर्जन ब्लॉक के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

बैठक करते हुए सीडीओ
बैठक करते हुए सीडीओ


महराजगंजः बुधवार को किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वयन बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीडीओ ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित 24 मोबाइल हेल्थ टीम द्वारा विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों का शतप्रतिशत उपलब्धि अर्जित कर सन्दर्भित बच्चों को इलाज प्रदान करने के आदेश दिए हैं। साथ ही कहा है कि यदि असफल होंगे तो जिम्मेदार ब्लॉक के अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः फरेन्दा पुलिस की मिलीभगत से कनाडियन मटर की तस्करी हुई तेज

जिन विद्यालयों में बीमार बच्चों की संख्या अधिक हो उन विद्यालयों के लिए एक निश्चित अंतराल पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। बैठक में कार्यक्रम की प्रतिदिन प्रति टीम स्वास्थ्य परीक्षण के औसत की समीक्षा करते हुए सीडीओ ने निर्देश दिए हैं कि जनपद औसत से कम उपलब्धि करने वाले रतनपुर, बहादुरी, धानी, सदर, मिठौरा, घुघली और परतावल ब्लाक से सम्बंधित कर्मचारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः स्कूली बच्चों से भरी बस बिजली के पोल से जा टकराई, कई घायल 

सीडीओ ने की बैठक

बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए माइक्रोप्लान तैयार करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित भी किया गया है।










संबंधित समाचार