अमेठीः अपराध की धर पकड़ के लिए चलाया गया अभियान, पुलिस ने शातिरों को पकड़ा

डीएन ब्यूरो

जिले में अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया गया है। जिस दौरान पुलिस ने कई अपराधियों को पकड़ा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...



अमेठीः पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग ने मंगलवार को बताया कि जिले की जामो पुलिस ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से भारी मात्रा में अवैध तमंचे और अन्य हथियार बरामद हुए हैं। 

यह भी पढ़ेंः तहसील दिवस में एडीएम के आदेश से किसानों में आक्रोश, की आदेश वापस लेने की मांग

गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस

आज निरीक्षक रतन सिंह थाना जामो मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर शातिरों को धर पकड़ा। बलभद्रपुर में जय प्रकाश गुप्ता की मोबाइल की दुकान में तोड़ फोड़ और लूट-पाट करने वाले अभियुक्तों उदयभान सिंह पुत्र शीतला प्रसाद निवासी पूरे बेलहरियन मजरे सरमे थाना जामों, ,माधव सिंह पुत्र शीतला प्रसाद निवासी पूरे बेलहरियन मजरे सरमे थाना जामो, अंकित सिंह उर्फ आशीष पुत्र स्व0 भानू प्रताप सिंह निवासी ग्राम भीखीपुर थाना जामों, कुलदीप सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी भवनशाहपुर थाना जामों, अजय गोस्वामी पुत्र सुभाष चन्द्र गोस्वामी निवासी कंधई पुरी मठिया थाना जामों, भूपेन्द्र पाण्डेय पुत्र राजकुमार पाण्डेय निवासी पूरे निहाल पाण्डये मजरे रामशाहपुर थाना जामों, एंव दीपांशु सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी फूलपुर थाना जामों जनपद अमेठी को भीखीपुर नहर पुलिया के पास से आज सुबह लगभग  04:35 बजे गिरफ्तार किया। 

यह भी पढ़ें: अमेठी पहुंची प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी, सड़क हादसे में मृतकों के परीजनों से की मुलाकात

डा. ख्याति गर्ग ने बताया कि पुलिस द्धारा की गयी पूछताछ में इन आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला है। साथ ही इन बदमाशों के पास से 1 अदद मोबाइल, माधव सिंह की तलाशी से 1 अदद तमंचा, 1 जिंदा कारतूस 315 बोर और 1 अदद मोबाइल, अंकित सिंह के पास से 1 तमंचा, 1 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस 315 बोर व 1 अदद लूट का मोबाइल, कुलदीप की जामा तलाशी से 1 अदद लूट का मोबाइल और निशानदेही पर लोहे की रॉड, अजय गोस्वामी की तलाशी से लूट का 1 अदद मोबाइल बरामद हुआ है। 










संबंधित समाचार