उपचुनाव: आजमगढ़, रामपुर समेत देश की 3 लोकसभा और 7 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, जानिये ये बड़े अपडेट

डीएन ब्यूरो

देश की तीन लोकसभा सीटों और सात विधानसभा सीटों परउपचुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये चुनाव संबंधी अपडेट

आजमगढ़ में वोटिंग जारी
आजमगढ़ में वोटिंग जारी


नई दिल्ली:  देश की तीन लोकसभा सीटों और सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। वोटर्स का सुबह सात बजे से ही से ही वोटिंग के लिये मतदान केंद्रों पर पहुंचने का सिलसिला जारी है। मतदान शाम 6 बजे तक होगी। मतदान के लिये हर जगह कड़ी सुरक्षा व्यस्था की गई है। इन सभी सीटों के नतीजे 26 जून को घोषित किए जाएंगे। 

कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मतदान स्थलों पर सारी व्यवस्थाएं की गई हैं।

आज उत्तर प्रदेश में रामपुर और आजमगढ़ लोक सभा उपचनाव के लिये वोटिंग हो रही है। रामपुर सीट से आजम खान और आजमगढ़ से अखिलेश यादव के इस्तीफे के चलते यहां चुनान हो रहे है। आजम खान और अखिलेश यादव ने विधान सभा चुनाव जीतने पर इस्तीफा दिया था। 

यूपी के अलावा पंजाब में संगरूर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। वहीं, दिल्ली की राजेंद्र नगर सीट, झारखंड, आंध्र प्रदेश और त्रिपुरा की सात विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे है।  

यूपी की रामपुर लोकसभा सीट से 6 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि आजमगढ़ से 13 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। दोनों लोकसभा सीटों के लिए 4234 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान स्थलों पर 291 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 40 जोनल मजिस्ट्रेट,10 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 433 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किए गए हैं। उप-चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कराने के लिए केंद्रीय बलों को भी लगाया गया है।










संबंधित समाचार