यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कई बड़े नामों पर लगा दांव

डीएन ब्यूरो

11 जिलों की 67 सीटों पर वोटिंग जारी है। दूसरे चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खीरी और बदायूं जिले हैं। जहां से कई दिग्गज किस्मत आजमा रहे हैं।

दूसरे चरण में 721 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला (फाइल फोटो)
दूसरे चरण में 721 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला (फाइल फोटो)


लखनऊ: यूपी में दूसरे चरण का चुनाव सभी पार्टियों के लिए काफी अहम है। इसमें कई बड़े नामों पर दांव लगा है।

दूसरे चरण में करीब 40 सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम वोटर हार-जीत तय करते हैं। इसमें रामपुर से सपा के बड़े नेता आजम खां और कांग्रेस के इमरान मसूद का नाम है। वहीं आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम पहली बार चुनाव मैदान में हैं।

इनके अलावा कमाल अख्तर, महबूब अली, राममूर्ति वर्मा व रियाज अहमद की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। पिछले चुनाव में यहां 67 सीटों में से 22 मुस्लिम विधायक निर्वाचित हुए थे।

वहीं संभल जिले की चारों सीटों पर सबकी नजर है क्योंकि मुस्लिम लीडरशिप का आपसी टकराव चुनावी गणित बिगाड़ सकता है।

यहां प्रदेश ही नहीं केंद्र सरकार के मंत्रियों मुख्तार अब्बास नकवी, मेनका गांधी, संतोष गंगवार और कृष्णाराज के लिए भी अपनी लोकप्रियता सिद्ध करने का मौका है।

दूसरे चरण का चुनाव कांग्रेस के दो प्रमुख चेहरों इमरान मसूद व जितिन प्रसाद की नाक का सवाल भी बना है। कांग्रेस का मुस्लिम चेहरा बनाए गए इमरान मसूद को इस बार समाजवादी साथ सुहा रहा है लेकिन धुव्रीकरण बढऩे का खतरा भी सता रहा है।










संबंधित समाचार