अखिलेश यादव ने की पहले चरण की वोटिंग की समीक्षा, नोएडा सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी को लगाया बुंदेलखंड के प्रचार में

डीएन संवाददाता

यूपी सीएम अखिलेश यादव एक सधी रणनीति के तहत चुनाव प्रचार के अभियान को गति दे रहे हैं। जिन क्षेत्रों मतदान समाप्त हो जा रहा है वहां के प्रत्याशियों से फीडबैक तो ले ही रहे हैं साथ ही जरुरत के मुताबिक अगले चरण में चुनाव प्रचार की ड्यूटी भी लगा रहे हैं।

नई दिल्ली एअरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करते नोएडा के सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी
नई दिल्ली एअरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करते नोएडा के सपा प्रत्याशी सुनील चौधरी


 

नई दिल्ली: नोएडा से सपा प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ने वाले सुनील चौधरी ने आज दिल्ली एअरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने नोएडा सीट सहित पहले चरण में सम्पन्न हुई पश्चिमी उत्तर प्रदेश की वोटिंग के बारे में फीडबैक लिया।

सीएम ने सनील चौधरी को बुंदेलखंड में जाकर वहां पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव-प्रचार करने का जिम्मा सौंपा है।

यह भी पढ़ें | सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन की बैठक से पहले उठायी से बड़ी मांग, जानिये क्या कहा चुनाव को लेकर

 

 

 

यह भी पढ़ें | नोएडा पहुंचे अखिलेश यादव का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, भाजपा पर साधा निशाना, जानिये क्या कहा

मुलाक़ात के बाद सुनील चौधरी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि वे मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बुंदेलखंड क्षेत्र में चुनाव-प्रचार के लिए रवाना हो रहे हैं।

 










संबंधित समाचार