बांदा: कोहरे की वजह से नदी में गिरी बस, ड्राइवर की मौत

डीएन ब्यूरो

यूपी के बांदा जिले में घने कोहरे के कारण एक बस नदी में जा गिरी। इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार यात्रियों को डूबने से बचा लिया गया है।

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


बांदा: घने कोहरे की चपेट में आकर एक बस केन नदी में अचानक गिर गयी। इस हादसे में बस के ड्राइवर की मौके पर ही डूबने से मौत गयी। हादसे में चार यात्रियों को नदी में डूबने से बचा लिया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सीएम योगी ने इस घटना पर शोक जताया है और मृतक के परिजन को  2 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। 

हादसे में मरने वाले बल चालक की पहचान रामनरेश के रूप में हुई है। इस दुर्घटना में घायलों के नाम होरीलाल,धर्म सिंह, जय सिंह और बद्री है। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें: स्कूली बच्चों से भरी बस पलटने से ड्राइवर की मौत, 45 छात्र घायल

इसी रेलिंग को तोड़कर गिरी बस

यह भी पढ़ें: सम्भल में दो बसों के बीच भीषण टक्कर, 2 की मौत, 30 जख्मी

बताया जा रहा है कि यह हादसा आज सुबह 8.30 बजे का है। जसपुरा से बांदा की तरफ जा रही बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई। बता दें कि कोहरे की वजह से आये दिन जगह-जगह हादसे हो रहे हैं। 










संबंधित समाचार