Bus accident in southern Mexico: दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, 40 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

दक्षिणी मैक्सिको में बड़ा हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी बस और हाईवे के बीच टक्कर हो गई है। इस हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दक्षिणी मैक्सिको में बड़ा हादसा
दक्षिणी मैक्सिको में बड़ा हादसा


नई दिल्ली: दक्षिणी मैक्सिको में बड़ा हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी बस और हाईवे के बीच टक्कर हो गई है। इस हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग गंभी रूप से घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें | दिल्ली: सीमापुरी में ट्रक ट्राइवर ने डिवाइडर पर सो रहे लोगों को कुचला, 4 की मौत, 2 घायल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया है।
हादसे की जानकारी देते हुए ताबास्को के कोमलकाल्को के मेयर ओविडियो पेराल्टा ने कहा, ‘हम आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को मौके पर भेज रहे हैं। आपातकालीन सर्विस प्रदान कर दी गई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।’
बस हुई जलकर खाक
तस्वीरों से पता चलता है कि टक्कर के बाद आग की लपटों में घिरने के बाद बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, केवल धातु के फ्रेम के अवशेष बचे थे।

यह भी पढ़ें | बस्ती में दर्दनाक हादसा, स्कूली बच्चों से भरी वैन पलटी, 17 बच्चे घायल

बस ऑपरेटर टूर्स अकोस्टा ने बताया कि घटना के समय वाहन में लगभग 44 यात्री सवार थे। वहीं, कंपनी ने फेसबुक पोस्ट में घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बस गति सीमा के भीतर चल रही थी और वे दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।










संबंधित समाचार