मायावती का दूसरा इस्तीफा मंजूर, इस वजह से खारिज हुआ पहला इस्तीफा

डीएन संवाददाता

बसपा सुप्रीमो मायावती के इस्तीफे को राज्यसभा में गुरूवार को स्वीकार कर लिया गया। जानिये किस वजह से उनका पहला इस्तीफा खारिज किया गया था।

बसपा सुप्रीमो मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती


नई दिल्ली: बसपा सुप्रीमो मायावती के इस्तीफे को राज्यसभा में गुरूवार को स्वीकार कर लिया गया। बता दें कि यह मायावती का दूसरा इस्तीफा है। इससे पहले भी मायावती ने राज्यसभा अध्यक्ष को इस्तीफा भेजा था। लेकिन उनका पहला इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया, इसके पीछे की वजह ये थी कि उनका पहला  इस्तीफा उचित फार्मेट में नहीं था। मायावती को एक लाइन में इस्तीफा लिखकर देना होता है लेकिन मायावती ने तीन पेज का इस्तीफा राज्यसभा को  सौंपा था। इसी वजह से उनके पहले इस्तीफे को मंजूरी नहीं मिली।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: जन्मदिन पर बोली मायावती- देश का लोकतंत्र खतरे में..

यह भी पढ़ें: डोकलाम में जब तक चीन सेना नहीं हटाएगा इंडियन आर्मी भी डटी रहेगी: सुषमा स्वराज

यह भी पढ़ें | मायावती का महंगाई को लेकर बीजेपी पर हमला, कहा-धन्नासेठों को खुश करने में जुटी है सरकार

ऐसे में मायावती से दूसरा इस्तीफा भेजने को कहा गया। इस बार मायावती ने इस्तीफे को हाथ से लिखकर भेजा और इस्तीफे में राज्यसभा अध्यक्ष को संबोधित किया। इसके बाद राज्यसभा में मायावती के दूसरे इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया। कुछ दिनों पहले राज्यसभा में नहीं बोलने देने की वजह से मायावती ने नाराजगी जताते हुए संसद छोड़कर चली गई और इस्तीफा देने की अपील की।










संबंधित समाचार