‘पद्मावत’ पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, 25 जनवरी को ही सभी राज्यों में रिलीज होगी फिल्म

डीएन ब्यूरो

लंबे समय से विवादों मे घिरी फिल्म‘पद्मावत’ को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने फिर एक बार साफ किया कि फिल्म 25 जनवरी को ही सभी राज्यों में एक साथ रिलीज होगी।

फिल्म पद्मावत पोस्टर( फाइल फोटो)
फिल्म पद्मावत पोस्टर( फाइल फोटो)


नई दिल्ली: लंबे समय से विवादों मे घिरी फिल्म पद्मावत को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने फिर एक बार साफ किया कि फिल्म 25 जनवरी को ही सभी राज्यों में एक साथ रिलीज होगी।  अब पूरे देश में एक साथ यह फिल्‍म रिलीज होगी। 

यह भी पढ़ें: पद्मावत का नया डायलॉग प्रोमों जारी, रणवीर सिंह का बेहद खतरनाक लुक

कोर्ट ने कहा है कि हिंसक तत्वों को बढ़ावा नहीं दे सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। बता दें कि फिल्म पद्मावत की रिलीज के खिलाफ मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके साथ ही करनी सेना ने भी फिल्म के विरोध में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। इसी मामले में आज सुनवाई हुई और कोर्ट ने साफ किया कि फिल्म पद्मावत 25 जनवरी को ही सभी राज्यों मे ंरिलीज होगी। 

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से पद्मावत को मिली हरी झंडी, सभी राज्यों में रिलीज का आदेश

बता दें कि इससे पहले चार राज्यों ने फिल्म पर बैन‘पद्मावत’ लगाया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था, और राज्य सरकारों को फिल्म रिलीज़ के लिए पूरी सुरक्षा प्रदान करने को कहा था।










संबंधित समाचार