Clash in Gorakhpur: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडों से हुई मारपीट
गोरखपुर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: जनपद के गोला थाना क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर में शुक्रवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों से हुए इस संघर्ष में एक पक्ष के तीन सगे भाई और एक भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष को मामूली चोटें आईं।
कैसे भड़का विवाद?
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur Crime: रंगदारी और मारपीट के आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
घटना की जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी मुन्ना मौर्य का कहना है कि उनके परिवार के पास 15 से 10 डिसमिल जमीन है, जिसमें से कुछ हिस्से पर उनके सगे चाचा पहले से मकान बनाकर रह रहे हैं। बाकी बची जमीन पर रामहित पुत्र स्व. जमुना सहित अन्य लोग अवैध रूप से कब्जा कर कच्चा मकान बना रहे थे। यह मामला पहले भी विवादित रहा है और प्रशासन की के बाद लेखपाल एवं कानूनगो ने जमीन की पैमाइश कर उनके हिस्से की पुष्टि की थी।
शुक्रवार सुबह जब दूसरे पक्ष के लोग फिर से जमीन पर कब्जा करने पहुंचे तो विरोध करने पर विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर लेकर भिड़ गए, जिसमें मुन्ना मौर्य, उनके भाई राजू, हरीश और भतीजा विकास को गंभीर चोटें आईं।
पुलिस की कार्रवाई
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में पैसे के विवाद में हत्या, हथियार बरामद, ऐसे चढ़ा आरोपी पुलिस के हत्थे
घटना के बाद दोनों पक्षों ने गोला थाने पर तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को चिकित्सा परीक्षण के लिए सीएचसी गोला भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गांव में तनावपूर्ण माहौल
घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।