Gorakhpur: लाखों की लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, ये हुआ बरामद
गोरखपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, इसमें पुलिस ने लाखों की लूट का खुलासा किया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

गोरखपुर: यूपी में लूट के अपराधों को रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसके कड़ी में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बता दें 12 दिन बाद पुलिस ने चोरी के मामले की गुद्थी सुलझा लिया और दो बदमाशों को गिरफ्तार कर दिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के 22,450 रुपये, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस ने चलाया तालाशी अभियान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 21 जनवरी 2025 को हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में एक लूट की शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें दो अपराधियों ने शिकायतकर्ता की मोटरसाइकिल रोककर उसके बैग से फाइनेंस कलेक्शन के पैसे, टैबलेट और बायोमेट्रिक मशीन लूट ली थी।। शिकायतकर्ता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद हरपुर बुदहट पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की। पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: गोरखपुर में मृतक सत्यम के परिवार से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल, दिये ये आश्वासन
लाखों का माल बरामद
दोनों बदमाश महुली थाना क्षेत्र के शनिचरा पूर्वी का निवासी है। जिसमें से एक पर पहले भी कई आपराधिक मामलों दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों से लूट के 22,450 रुपये, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
ये लगी धारा
यह भी पढ़ें |
Crime in Gorakhpur: मोबाइल छिनैती में वांछित आरोपी को इस तरह सिखाया गया सबक
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 309(6) बीएनएस और 61(2), 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है और उनसे पूछताछ जारी है। इस घटना से पुलिस की तत्परता और कड़ी कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिससे क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश भेजा गया है।