Gorakhpur News: फर्जी दस्तावेजों से जमीन का बैनामा, लाखों की लूट; महिला समेत दो गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। क्या है पूरा मामला, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

पुलिस हिरासत में आरोपी
पुलिस हिरासत में आरोपी


गोरखपुर: पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी के एक मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में जयप्रकाश दूबे और सरिता मिश्रा शामिल हैं।

उन पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज बनाकर एक जमीन का अवैध बैनामा किया और 10 लाख रुपये हड़प लिए।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur News: घायलों की मदद करना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज, जानिये ये हैरान करने वाला मामला

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अनुसार गोरखपुर पुलिस ने धोखाधड़ी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने जयप्रकाश दूबे और सरिता मिश्रा को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कथित तौर पर फर्जी दस्तावेज बनाकर एक जमीन का अवैध बैनामा किया और 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी की।

यह गिरफ्तारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर धोखाधड़ी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई है। पुलिस ने थाना गोरखनाथ में मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में दहशत फैलाने की कोशिश, हथियारों का जखीरा बरामद; रंगदारी और हत्या के प्रयास में 5 गिरफ्तार

यह खबर गोरखपुर में जमीन की धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के बीच एक महत्वपूर्ण घटना है। 










संबंधित समाचार