UP News: गोरखपुर हत्याकांड में दोषी को आजीवन कारावास, जानिए पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर हत्याकांड में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अभियुक्त रामसिंगारे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के थाना गगहा क्षेत्र में वर्ष 2016 में हुई एक हत्याकांड के मामले में अभियुक्त रामसिंगारे को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। यह फैसला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सुनाया।
सबूत जुटाकर अदालत में किए गए पेश
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur Crime: झिनकू दुबे हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त स्कॉर्पियो बरामद
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, 2016 में गगहा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में रामसिंगारे को मुख्य आरोपी बनाया और पुख्ता सबूत जुटाकर अदालत में पेश किए। इसके बाद अदालत ने रामसिंगारे को दोषी ठहराया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
'ऑपरेशन कनविक्शन' के तहत मिली सफलता
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: गोरखपुर में अवैध हुक्का बार पर छापा, कई युवक-युवतियां गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि यह सफलता "ऑपरेशन कनविक्शन" के तहत मिली, जिसका उद्देश्य पुराने अपराधों का निपटारा करना और अपराधियों को दंडित करना है। उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में ADGC श्री श्रद्धानंद पांडेय और ADGC श्री रवींद्र सिंह का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
पुलिस और न्यायपालिका की यह संयुक्त कार्रवाई अपराधियों को सजा दिलाने में सफल रही है।