Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की स्कूटी के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में शाहपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की स्कूटी के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को शिकायत कराई थी दर्ज 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, एक व्यक्ति ने 11 दिसंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उसकी स्कूटी चोरी कर ली है। शिकायत के आधार पर शाहपुर थाना पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने लगातार छापेमारी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन संदिग्धों को चिन्हित किया।

यह भी पढ़ें | Gorakhpur News: सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

पुलिस ने बरामद की स्कूटी 

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अभिनाश निषाद, अभय पासवान और राहुल पाण्डेय के रूप में हुई है, जो गोरखपुर के भगतपुरवा, पादरी बाजार इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई स्कूटी बरामद कर ली है।

पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज 

यह भी पढ़ें | UP News: गोरखपुर पुलिस की बड़ी सफलता, कूटरचित दस्तावेजों से जमीन हड़पने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2) और 317(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल हैं या नहीं।

सुरक्षा की बढ़ी भावना 

गोरखपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में सुरक्षा का विश्वास मजबूत हुआ है। पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि वह अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।










संबंधित समाचार