Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में हत्या के प्रयास के आरोप में दो गिरफ्तार
गोरखपुर में हत्या के प्रयास के आरोप में दो शातिरों को गिरफ्तार किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: जनपद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास के आरोप में 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे खास अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह फल की दुकान लगाने के लिए ठेला लेकर जा रहा था, तभी अभियुक्तों ने उसे रोक लिया। उन्होंने उसे गाली-गलौज की और घर के अंदर ले जाकर जान से मारने की कोशिश की।
अभियुक्तों ने रॉड, हंसिया और हथौड़ी से उसके सिर पर वार किया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: घायलों की मदद करना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज, जानिये ये हैरान करने वाला मामला
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
गिरफ्तार अभियुक्तों में नबीजान, सुल्तान अली थाना चिलुआताल, गोरखपुर के रूप में हुई।
कानूनी कार्रवाई
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में दहशत फैलाने की कोशिश, हथियारों का जखीरा बरामद; रंगदारी और हत्या के प्रयास में 5 गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 115(2), 109, 126(2), 127(2), 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।