पहली बार राज्यसभा में अमित शाह का भाषण, पकौड़े पर दिया पीएम मोदी का साथ

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं राज्‍‍‍यसभा सांंसद अमित शाह ने आज राज्यसभा में पहला डेब्यू भाषण दिया। अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने कई मसलों पर अपनी बात रखी। जानें अमित शाह के भाषण की खास बातें..

राज्यसभा में भाषण के दौरान अमित शाह
राज्यसभा में भाषण के दौरान अमित शाह


नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष  एवं राज्‍‍‍यसभा सांंसद अमित शाह ने आज राज्यसभा में पहला डेब्यू भाषण दिया। अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने कई मसलों पर अपनी बात रखी।

अमित शाह के भाषण की खास बातें..

1. हमारी सरकार का काफी समय गड्ढा भरने में लग गया

2. देश की जनता ने मिलकर बदलाव का फैसला लिया

3. 30 साल बाद देश में स्थ‍िर सरकार बनी है

4. पिछली सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा

5. गांधी और दीनदयाल के सपनों पर चलने वाली सरकार

6. 55 साल तक देश में एक ही परिवार का राज रहा

7. हमारी सरकार ने गरीबों का जीवन स्तर उठाने का काम किया

8. जनधन योजना हमारी सरकार की बड़ी उपलब्ध‍ि

9. पीएम की अपील पर लोगों ने एलपीजी सब्सिडी छोड़ी

10. जो 60 साल में नहीं हुआ वो हमने कर दिखाया

11. जनधन योजना के माध्यम से 31 करोड़ बैंक खाते खोले गए

12. मुद्रा बैंक से लाखों युवाओं को फायदा हुआ

13. बेरोजगारी से बेहतर है कि पकौड़ा बेचें

14. चाय बेचने वाला आज देश का पीएम है

15. पकौड़ा बनाना शर्म की बात नहीं

16. किसानों की आय दोगुना करने के लिए हमने कई कदम उठाए

17. गरीबी हटाने और गरीब के जीवन स्तर को उठाने का काम मोदी सरकार ने किया










संबंधित समाचार