Amit Shah in UP: अमित शाह ने की 'मिशन यूपी' की शुरुआत, लखनऊ को फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट का तोहफा, CM योगी को शाबासी
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में लगभग 4 माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा का पूर्व अध्यक्ष अमित शाह आज "मिशन यूपी" के लिये लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास किया। अमित शाह यूपी के अन्य क्षेत्रों का भी दौरा करने वाले हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल से शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ‘यूपी यात्रा’ शुरू हो गई है। अमित शाह आज रविवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने 207 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले 'उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज, लखनऊ' का शिलान्यास किया। अमित शाह यूपी के कई अन्य क्षेत्रों का भी दौरा कर कई परियोजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में अमित शाह ने कार्यों को लेकर सीएम योगी की तारीफ कर उनकी पीठ भी थपथपाई।
गृहमंत्री अमित शाह रविवार से अपने यूपी दौरे की शुरूआत की। इस दौरान वे यूपी को कई नई परियोजनाओं की सौगात देने वाले हैं। लखनऊ में इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज के शिलान्यास के बाद वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाएंगे। वाराणसी के अलावा वह मिर्जापुर भी जाने वाले हैं। वाराणसी पहुंचकर अमित भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और गृहमंत्री विंध्यवासिनी कॉरिडोर का शिलान्यास भी करेंगे।
यह भी पढ़ें |
यूपी में पहली बार होने वाले DGP-IG सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर, अमित शाह करेंगे उद्घाटन, जानिये इसके बारे में
राजधानी लखनऊ में इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज के शिलान्यास के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह मंत्री शाह ने सीएम योगी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज जब मैं 2021 में यूपी में खड़ा हूं तो गर्व से कह सकता हूं कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में बहुत अच्छा काम हुआ है।
अमित शाह ने कहा कि देश में आज सबसे आगे उत्तर प्रदेश है और यहां विकास योजनाओं का कार्य सबसे तेजी के साथ हो रहा है। 44 में 22 से ज्यादा योजनाओं में योगी सरकार सबसे आगे है, यूपी ने सभी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा विकास किया है. कोविड के दोनों लहरों में योगी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है।
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि जिस जगह पर आज उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ फॉरेंसिक साइंस का शिलान्यास हुआ है, यह वही जगह है जहां पर माफियाओं ने जमीन कब्जा करके प्लाटिंग करना शुरू कर दिया था, जब मेरी नजर गई तब मैंने कहा कि पुलिस इस केस में पार्टी बनेगी और 142 एकड़ की जमीन खाली कराई गई. जब पुलिस पार्टी बनी तब माफिया अपने आप इस जमीन को खाली कर गए।
यह भी पढ़ें |
UP: सीएम योगी का श्रावस्ती और बहराइच का दौरा आज, दोनों जिलों को देंगे करोड़ों की सौगात, जानिये पूरा कार्यक्रम
सीएम योगी ने कहा कि यूपी सरकार ने पेशेवर माफियाओं से अब तक 1,584 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करते हुए अपराधियों के अंदर कानून का भय व्याप्त किया है। आज प्रदेश का आम नागरिक भयमुक्त वातावरण में आगे बढ़ रहा है।