Politics: बीजेपी ने राज्यसभा उम्मीदवारों का किया ऐलान
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों के लिए आज अपने पांच उम्मीदवाराें की दूसरी सूची जारी की।
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों के लिए आज अपने पांच उम्मीदवाराें की दूसरी सूची जारी की। पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने यहां बताया कि पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने हरियाणा से रामचंद्र झांगड़ा और दुष्यंत कुमार गौतम, हिमाचल प्रदेश से सुश्री इन्दु गोस्वामी, मध्य प्रदेश से प्रो. डा. सुमेर सिंह सोलंकी तथा महाराष्ट्र से डॉ. भगवत कराड़ को उम्मीदवार घोषित किया है।
यह भी पढ़ें |
तीन तलाक बिल: विपक्ष के भारी विरोध के बीच क्या पास होगा बिल, देखें क्या कहते हैं आंकड़े
यह भी पढ़ें: National News एसबीआई के दो बड़े फैसले, बचत खाताधारकों को अब मिलेगी जीरो बैलेंस की सुविधा..
भाजपा ने महाराष्ट्र विधान परिषद के उप चुनाव में एक सीट पर अमरीश भाई रसिक भाई पटेल को उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा ने 26 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए कल 11 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। (वार्ता)