Rajya Sabha Election: भाजपा ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची, यूपी और उत्तराखंड से इन्हें दिया टिकट

मनोज टिबड़ेवाल आकाश

सबसे पहले भाजपा उम्मीदवारों की ये लिस्ट आप डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ रहे हैं। कल नामांकन का आखिरी दिन है और उससे चंद घंटे पहले अब जाकर सत्तारुढ़ भाजपा ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से राज्यसभा के चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की 10 और उत्तराखंड की एक सीट के लिए राज्यसभा का चुनाव 9 नवंबर को होना है और इसके लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि कल है। उससे चंद घंटे पहले अब जाकर लंबी जद्दोजहद के बाद भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

डाइनामाइट न्यूज़ पर देखें लिस्ट


इन सदस्यों का पूरा हो रहा है कार्यकाल
यूपी से आगामी 25 नवंबर को जिन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है, उनमें भाजपा के अरुण सिंह, नीरज शेखर, हरदीप सिंह पुरी, समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान, राम गोपाल यादव, चंद्रपाल सिंह यादव, रवि प्रकाश वर्मा, बसपा के राजाराम, वीर सिंह, कांग्रेस के पीएल पुनिया शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस के राज बब्बर का कार्यकाल उत्तराखंड से पूरा हो रहा है। 

दसवीं सीट पर होगी लड़ाई

संख्या के लिहाज से 8 सीटों पर भाजपा और एक सीट पर सपा के उम्मीदवार के जीतने में कोई दिक्कत नहीं है। लड़ाई दसवीं सीट पर होगी। बसपा ने रामजी गौतम को संख्याबल न होने के बावजूद उतारा है। अब देखना दिलचल्प होगा कि दसवीं सीट पर भाजपा और बसपा में कौन जीतता है। 










संबंधित समाचार