तंजीम फातिमा के इस्तीफे से खाली राज्यसभा की सीट पर चुनाव की तारीख का ऐलान, दावेदार जोड़-तोड़ में जुटे

डीएन संवाददाता

रामपुर की सदर सीट से विधायक बनीं डा. तंजीम फातिमा के इस्तीफे से खाली हुई राज्यसभा की सीट पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही कई भाजपा नेताओं ने इस सीट पर अपनी पैरवी तेज कर दी है। पूरी खबर..

डा. तंजीम फातिमा (फाइल फोटो)
डा. तंजीम फातिमा (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: यूपी में राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 12 दिसंबर को मतदान की तारीख तय की गयी है। यह सीट यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा के इस्तीफे से खाली हुई है। 

फात्मा का कार्यकाल 25 नवंबर 2020 तक का है।  25 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और नामांकन की अंतिम तिथि दो दिसंबर रखी गयी है। इस तरह दो दिसंबर के पहले-पहले यह तय हो जायेगा कि कौन उम्मीदवार होगा। पिछले कई उपचुनावों की तरह संख्या बल के लिहाज से भाजपा उम्मीदवार के जीतने की प्रबल संभावना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तीन तक नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि पांच दिसंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान होगा जबकि पांच बजे से मतगणना होगी। 

राज्यसभा की इस सीट के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, अरुण सिंह, नरेश अग्रवाल, जेपीएस राठौर, गोविंद नारायण शुक्ल के नाम चर्चा में हैं। 










संबंधित समाचार