फतेहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 1.6 किलो गांजा किया बरामद; जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

फतेहपुर जिले के बिंदकी थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


फतेहपुर: यूपी के  फतेहपुर जिले की बिंदकी थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दीपू (28) पुत्र अमृतलाल निवासी विनोबानगर थाना राठनगर के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  पुलिस ने आरोपी को खजुहा नहर पुलिया से करीब 200 मीटर आगे सरकंडी की ओर नहर पटरी पर पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: खेत में मिला ये क्या, पूरे गांव में फैली सनसनी; दहशत में लोग

पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ बिंदकी और ललौली थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं। मौजूदा मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा संख्या 129/25 दर्ज किया है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, कांस्टेबल मनीष कुमार सिंह और त्रिवेंद्र कुमार की टीम शामिल रही। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, दहेज उत्पीड़न का आरोप










संबंधित समाचार