Murder in Bihar: बिहार में एक और हत्या, पटना में कोर्ट स्टाफ को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारी, मौके पर मौत

डीएन ब्यूरो

बिहार में आपराधिक वारदातें एक बार फिर अचनाक बढ गयी है। राजधानी पटना में कुछ बाइक सवार बदमाशों ने एक कोर्ट स्टाफ की गोली मारकर हत्या कर दी। डाइनामाइट नयूज रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पटना: बिहार में एक बार आपराधिक वारदातें अचानक तेज हो गयी है। इंडिगो स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या से अभी पर्दा भी नहीं उठा था कि बदमाशों ने दिन दहाड़े एक कोर्ट स्टाफ की गोली मारकर हत्या कर दी। पटना पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कुछ बाइक सवारों ने बुधवार को एक वकील के मुंशी को घेरकर सरेआम गोली मारी, जिससे मुंशी की मौके पर ही मौत हो गयी। इस हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें: Crime in Bihar: पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर की हत्या, 6 राउंड फायरिंग के बाद हमलावर फरार 

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात बुधवार को  पटना के नौबतपुर थाना इलाके में हुई, जहां बाइक पर आये कुछ बदमाशों ने दानापुर कोर्ट के एक मुंशी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक मुंशी की पहचान नौबतपुर के नारायणपुर निवासी बालेश्वर पाठक के रूप में हुई है। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

यह भी पढ़ें: Bihar: पटना में जेडीयू छात्र नेता को सरेआम बदमाशों ने मारी गोली, फायरिंग से इलाके में हड़कंप 

जानकारी के मुताबिक दानापुर कोर्ट में एक वकील के मुंशी के रूप में काम करने वाले बालेश्वर को बदमाशों ने नौबतपुर के नगवा मोड़ के पास गोली मारी। गोली लगने से मुंशी मौके पर गिर पड़े और थोड़ी ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया।

मुंशी की गोली मारकर करने के बाद अपराधी बाइक से हथियार लहराते फरार हो गए। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत मच गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।










संबंधित समाचार