Bihar: नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर किया कटाक्ष, जाति जनगणना पर कही ये बड़ी बात

डीएन ब्यूरो

केंद्र के यह कहने के एक दिन बाद कि जनगणना 2024 के लोकसभा चुनाव के शीघ्र बाद शुरू की जाएगी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह ‘तुरंत’ शुरू की जानी चाहिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर


पटना: केंद्र के यह कहने के एक दिन बाद कि जनगणना 2024 के लोकसभा चुनाव के शीघ्र बाद शुरू की जाएगी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह ‘तुरंत’ शुरू की जानी चाहिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नीतीश ने महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पारित के संबंध में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए यहां कहा, ‘‘हमलोग तो शुरु से चाहते हैं कि महिला आरक्षण विधेयक पास हो। यह लोकसभा में पारित हो गया है। महिला आरक्षण जल्द लागू करना चाहिए। इन्होंने जनगणना नहीं कराई है, इसलिए इसमें देरी होगी। इसलिए यह कार्य (जनगणना) और तेजी से की जानी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं को आरक्षण दिया गया है, उसी तरह से इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द महिलाओं को इसका लाभ मिले। हमने महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन किया है।’’

नीतीश ने कहा,‘‘हम लोगों का यही उद्देश्य है कि महिला आरक्षण विधेयक जल्द लागू हो जाए, इससे महिलाओं का काफी उत्थान होगा। यह हमारे लिए बड़ी खुशी की बात होगी।’’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनावों के बाद जल्द ही जनगणना शुरू हो जाएगी।

कुमार ने कहा, ‘‘हम जनगणना के साथ जाति आधारित गणना कराया जाना भी चाहते थे लेकिन केंद्र सहमत नहीं हुआ। आखिरकार हमने खुद जाति आधारित गणना कराई।’’

उन्होंने दावा किया कि जाति आधारित गणना सभी के लिए लाभदायक होगा। उन्होंने कहा, ‘‘इससे हमें वंचित समुदाय सहित समाज के विभिन्न वर्गों के विकास के लिए काम करने में मदद मिलेगी। यह हमें यह जानने में मदद करेगा कि किन क्षेत्रों को विकास की जरूरत है।’’










संबंधित समाचार