यूपी के फर्रुखाबाद में प्रसाद बनाते वक्त बड़ा हादसा, आग लगने से दादी-पोते की मौत, 12 लोग गंभीर रूप से झुलसे
यूपी के फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज क्षेत्र में सोमवार को सुबह भंडारे का प्रसाद बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में लगी आग से झुलस कर एक बुजुर्ग महिला और उसके पौत्र की मृत्यु हो गई तथा 12 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज क्षेत्र में सोमवार को सुबह भंडारे का प्रसाद बनाने के दौरान गैस सिलिंडर में लगी आग से झुलस कर एक बुजुर्ग महिला और उसके पौत्र की मृत्यु हो गई तथा 12 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के भटासा गांव निवासी बृजभान सिंह जाटव के घर देवी के जागरण कार्यक्रम का प्रसाद सुबह करीब पांच बजे बनाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक गैस सिलिंडर में आग लग गई। इस घटना में बृजभान की पत्नी शांति देवी (65) और उनके तीन वर्षीय पौत्र आर्यन की झुलस कर मौके पर ही मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मकान गिरने से मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत, 5 घायल
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में करीब 12 अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।