बलरामपुर: भारत बंद पर निकाली शांति यात्रा, कहा- केवल गरीबों को मिले आरक्षण का लाभ

डीएन ब्यूरो

जातिगत आरक्षण के विरोध में बलरामपुर में भी व्यापारियों समेत आम जनता ने भारत बंद के समर्थन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, इस यात्रा में भारी संख्या में लोग मौजूद हुए। पूरी खबर..

प्रदर्शन करते व्यापारी
प्रदर्शन करते व्यापारी


बलरामपुर: भारत बन्द का समर्थन करते हुए बलरामपुर में आरक्षण मुक्त भारत के बैनर तले अनेक युवकों और गणमान्य नागरिकों ने एक शान्ति यात्रा निकाली। यह यात्रा रामलीला मैदान से मेजर चौराहा, पुराने चौक और फिर मुख्य बाजार होते हुए वीर विनय चौक पहुंची। इस यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए।  

व्यापारियों ने जातिगत आरक्षण के विरोध में भारत बन्द का समर्थन करते हुए अधिकतम दुकानें बंद रखी। इस मौके पर कुछ गिनी-चुनी दुकाने ही खुली थी, उन्होंने जनसमूह के निवेदन पर अपनी दुकानें बंद कर समर्थन किया। वीर विनय चौक पर एक सभा का आयोजन करते प्रमुख लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए और नगर कोतवाल को मांग पत्र सौंपा। 

इस सभा में अखिल भारतीय ब्राह्मण जन कल्याण समिति के प्रदेश महासचिव सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि जिस प्रकार गांवों में उच्च वर्ग और निम्न वर्ग के राशन कार्ड बिना जातिगत भेदभाव के बनते हैं, वैसे ही आरक्षण में भी सिर्फ गरीबों को लाभ मिलना चाहिए। वहीं डॉ तुलसीश ने कहा कि जातिगत आरक्षण व्यवस्था समाज में भेदभाव को बढ़ावा दे रही है, समाज में प्रेम-सौहार्द कायम करने के लिए आरक्षण का आधार आर्थिक होना चाहिए, जिससे प्रत्येक गरीब को निष्पक्ष रूप से लाभ मिले। 

 

कार्यक्रम के आयोजक संजय कुमार ने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान एवं गरीबों के साथ न्याय के लिए जातिगत आरक्षण को समाप्त करने की आवश्यकता है।
 










संबंधित समाचार