यूपी में महिला अधिकारी ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में किया गलत काम का जिक्र, पिता ने बतायी हत्या

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को एक महिला अधिकारी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का बड़ा मामला सामने आया। मृतक अधिकारी ने सोसाइड नोट में कुछ बातें लिखी है। पढिये, पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक महिला पंचायत अधिकारी द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। मृतक अधिकारी ने सुसाइड नोट में अपने साथ धोखा होने और उससे गंदा काम कराने का जिक्र किया है। महिला के पिता और परिजनों ने इस मामले को साजिश करार देते उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बलिया की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय (27) का शव सोमवार रात लगभग 10 बजे पंखे से लगे फंदे से लटकता मिला। वह यहां किराये पर रहती थी। उनके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें महिला अधिकारी ने लिखा है कि बलिया में मेरा साथ बड़ा धोखा हुआ है और मुझसे गलत काम कराया गया है। महिला का पूरा परिवार बलिया से सटे गाजीपुर जिले में रहता है।

यह भी पढ़ें | जाने माने मराठी अभिनेता आशुतोष भाकरे ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या

बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय यादव बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में आवास विकास कॉलोनी में मनियर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मणि मंजरी राय मनियर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के तौर पर तैनात थीं और बलिया में उनकी पहली पोस्टिंग थी।  

सूचना मिलते ही जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ सहित वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।  एएसपी संजय यादव ने कहा कि इस घटना की गहराई से जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें | Crime in UP: बलिया में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति समेत छह के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

मणि मंजरी राय के पिता ने उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती, बल्कि उसे मारा गया है। 
 










संबंधित समाचार