भारत-नेपाल सीमा 3 दिन के लिये बंद, बॉर्डर पर फंसे हजारों यात्री
नेपाल चुनाव का प्रभाव भारत पर भी देखा जा रहा है। बॉर्डर सील होने से भारतीय बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। रुपईडीहा बॉर्डर पर एसएसबी ने पूर्ण रूप से नाकेबंदी कर दी है, जिससे आर-पार का आवागमन ठप्प पड़ गया है।
बहराइच: नेपाल में 07 दिसंबर को होने वाले लोक सभा व विधानसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा तीन दिनों के लिए पूर्ण रूप से सील कर दी गई है। सीमा सीर किये जाने से बॉर्डर पर हजारों यात्री फंसे हुए है।
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगर: एसएसबी ने मानव तस्करी के मामले का भंडाफोड़ कर युवती को बचाया, दो गिरफ्तार
नेपाल चुनाव का प्रभाव भारत पर भी देखा जा रहा है। बॉर्डर सील होने से भारतीय बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। रुपईडीहा बॉर्डर पर एसएसबी ने पूर्ण रूप से नाकेबंदी कर दी है, जिससे आर-पार का आवागमन ठप्प पड़ गया है। पगडंडियों पर भी पूरी मुस्तैदी के साथ जवानों को तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: भारत में प्रवेश कर रहे दो चीनी नागरिक हिरासत में, जानिये आखिर क्या है मामला
नेपाल के जमुनहा थाना प्रभारी सुधीर कुमार खड़खा ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर सीमा सील की गई है। भारत व नेपाल दोनों देशों के सुरक्षा बल बॉर्डर पर पेट्रोलिंग कर रहे है। जिससे कोई भी अराजक तत्व चुनाव में ब्यवधान उत्पन्न न कर सके।