Azamgarh News: पीएम मोदी का आजमगढ़ दौरा रविवार को, सीएम योगी ने लिया तैयारियों का जायजा

डीएन ब्यूरो

आजमगढ़ जिले के मंदुरी एयरपोर्ट की तैयारी की समीक्षा करने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर निरीक्षण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 मार्च के आजमगढ़ दौरे से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को तैयारियों का जायजा लिया। सीएम योगी ने मंदुरी एयरपोर्ट की तैयारी की समीक्षा करने के साथ ही आला अधिकारियों के साथ बैठक की और कई निर्देश भी दिये। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सीएम योगी शनिवार को राजकीय विमान से दोपहर 12:30 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचे। सीएम योगी प्रधानमंत्री की होने वाली जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

सीएम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों से आवश्यक इनपुट लिए और कमियां को सही करने के भी निर्देश दिए।

10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहीं से जिले की जनता को एयरपोर्ट की और विश्वविद्यालय की सौगात देने आ रहे हैं।

इस अवसर पर पीएम मोदी द्वारा आजमगढ़ से प्रदेश के चार अन्य एयरपोर्ट मुरादाबाद अलीगढ़ चित्रकूट और श्रावस्ती को एयरपोर्ट की सौगात मिलेगी जबकि देश के चार अन्य टर्मिनल्स का भी शुभारंभ किया जाएगा।

इन चारों टर्मिनल्स में से ग्वालियर पुणे जबलपुर और कोल्हापुर के टर्मिनल शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ जिले में एयरपोर्ट और विश्वविद्यालय के बहाने जनसभा कर पूर्वांचल को साधने की कोशिश करेंगे। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ जिले के दौरे पर तीन बार आ चुके हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से पूर्व चुनावी जनसभा करने आए थे।

पीएम मोदी 2018 में एयरपोर्ट की सौगात देने आए थे। जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ और लालगंज के लोकसभा प्रत्याशियों के पक्ष में संयुक्त चुनावी जनसभा को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आजमगढ़ जिले में आज चौथी जनसभा है।










संबंधित समाचार