आईएएस अवनीश अवस्थी बनेंगे यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव

मनोज टिबड़ेवाल आकाश

देश के सबसे बड़े सूबे यानि उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली के नार्थ ब्लाक और साउथ ब्लाक के नौकरशाह सिर्फ एक ही सवाल का जवाब जानने में जुटे हैं..कौन बनेगा यूपी सीएम महंथ योगी आदित्यनाथ का प्रमुख सचिव?

आईएएस अवनीश अवस्थी बाएं से दूसरे (फाइल फोटो)
आईएएस अवनीश अवस्थी बाएं से दूसरे (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज़ देश का एकमात्र मीडिया समूह था जिसने 11 मार्च को ही डंके की चोट पर ऐलान कर दिया था कि योगी आदित्यनाथ ही बनेंगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री। यह खबर 17 मार्च को सौ फ़ीसदी सच साबित हुई।

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ का बजा डंका योगी आदित्यनाथ ही बने यूपी के सीएम

ठीक इसी तरह अब डाइनामाइट न्यूज़, इस बात का ऐलान कर रहा है कि यूपी कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी को यूपी सीएम का प्रमुख सचिव बनने का मौका मिलने जा रहा है।

बेहद भरोसेमंद उच्च पदस्थ सूत्रों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया है कि यूपी सरकार की तरफ से अवस्थी को राज्य सरकार की सेवाओं के लिए रिलीव करने का अनुरोध पत्र केन्द्र सरकार को भेज दिया गया है। अब अवस्थी की नियुक्ति में महज़ कागज़ी खानापूर्ति शेष है।

 

कौन हैं अवनीश अवस्थी

अवस्थी 1987 बैच के यूपी कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। आईआईटी कानपुर से ग्रेजुएट अवनीश इस समय भारत सरकार के सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात हैं। ये योगी के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर सहित ललितपुर, आजमगढ़, बदायूं, फैजाबाद, वाराणसी और मेरठ के जिलाधिकारी रह चुके हैं। अवनीश को मिलनसार व तेजी से काम करने वाला अधिकारी माना जाता है। ये पद्मश्री अवार्ड से पुरस्कृत मशहूर लोकगायिका मालिनी अवस्थी के पति हैं।

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ के सर्वे के बाद तय हुआ यूपी का सीएम

 

कांटों भरा ताज होगा यह पद

योगी को नजदीक से जानने वालों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि योगी अपने आदेशों के क्रियान्वयन को लेकर बेहद चौकन्ने रहते हैं, उन्हें यह पसंद नही कि काम बता देने के बाद, वे उसकी प्रगति के बारे में खुद याद दिलायें। लिहाजा उनके हर-एक आदेश को ज़मीन पर उतारने के लिहाज से यह पद बेहद अहम हैं ऐसे में इस पद पर बैठने वाले को सीएम से दुगुनी मेहनत करनी होगी तभी वे योगी जैसे तेज-तर्रार सीएम के साथ ताल-मेल बिठाने में सफल हो पायेंगे।

यह भी पढ़ें: कैसे बने योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम

 

क्यों महत्वपूर्ण होता है प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री का पद

सीएम के पास जो भी फाइल अनुमति के लिए भेजी जाती है वह सब प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री के माध्यम से जाती है। चाहे ट्रांसफर-पोस्टिंग से संबंधित फाइल हो या फिर किसी भी नीतिगत निर्णय की। यही कारण है कि यह कुर्सी नौकरशाही के लिहाज से काफी रसूखदार मानी जाती है।

अखिलेश राज में अनिता तो माया राज में शशांक संभालते थे ये कुर्सी

सपा और बसपा की सरकार में यह महत्वपूर्ण बागडोर क्रमश: अनिता सिंह और शशांक शेखर सिंह के हाथ में थी। शशांक का पद भले कैबिनेट सचिव का था लेकिन काम वे प्रमुख सचिव वाला ही करते थे। दोनों की गिनती अपने-अपने ज़माने में यूपी के ताकतवर नौकरशाहों में होती थी।










संबंधित समाचार